,

भूख से मुक्ति की ओर एक कदम

Jyotiswarbalaji Seva Foundation का अन्नदानम् अभियान भूख से जूझ रहे जरूरतमंदों के लिए गरम और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने का एक पवित्र प्रयास है। आपका छोटा-सा सहयोग किसी की भूख मिटाने और उसके जीवन में आशा जगाने का कारण बन सकता है।

1
ended 4 months ago
Annadanam_Campaign

Jyotiswarbalaji Seva Foundation द्वारा संचालित अन्नदानम् अभियान एक पवित्र और मानवीय प्रयास है — जिसका उद्देश्य है हर जरूरतमंद व्यक्ति तक गरम, पौष्टिक और सम्मानजनक भोजन पहुंचाना। भारत में आज भी लाखों लोग भूख से पीड़ित हैं, और अन्नदान वह सरल लेकिन अत्यंत प्रभावशाली माध्यम है जिससे हम उनके जीवन में आशा और ऊर्जा भर सकते हैं।

आपका एक छोटा-सा सहयोग किसी भूखे पेट को राहत, किसी निराश मन को आशा और किसी बेसहारे को सम्मान प्रदान कर सकता है। चाहे भोजन वितरण मंदिर परिसर में हो, अनाथालयों में, वृद्धाश्रमों में या गरीब बस्तियों में — हर थाली में आपका प्रेम, दया और सेवा का भाव समाहित होता है।

Jyotiswarbalaji Seva Foundation इस अभियान के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की अलख जगा रहा है। हम आपको आमंत्रित करते हैं कि इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें और साथ मिलकर एक ऐसा समाज बनाएं, जहाँ कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “भूख से मुक्ति की ओर एक कदम”
Scroll to Top